Related Articles
रायपुर नगर में 19 सितंबर 2024 को गणेश झांकी प्रदर्शनी और विसर्जन चल समारोह का भव्य आयोजन प्रस्तावित है। इस अवसर पर शहर और आस-पास के लाखों लोग आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन देखने के लिए एकत्रित होंगे। गणेश प्रतिमाएं विभिन्न क्षेत्रों से राठौर चौक पहुंचेंगी और मुख्य मार्गों से होती हुई महादेव घाट, खारून नदी पर विसर्जन किया जाएगा।
विसर्जन का प्रमुख मार्ग:
झांकियां राठौर चौक से शुरू होकर नवीन मार्केट, गुरुनानक चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दाणी चौक, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब और लाखेनगर होते हुए महादेव घाट पहुंचेंगी, जहां विसर्जन संपन्न होगा।
वापसी मार्ग:
महादेव घाट विसर्जन स्थल से वाहनों की वापसी एनीकट मार्ग, भाठागांव चौक, रिंग रोड-01 से होगी।
यातायात प्रतिबंध और डायवर्सन:
गणेश विसर्जन के दौरान, 19 और 20 सितंबर 2024 को सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रवेश और आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका, संतोषी नगर, महासमुंद बेरियर, विधानसभा रोड, कांशीराम नगर चौक और रिंग रोड 01 और 02 से शहर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर प्रवेश बंद रहेगा।
यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। भिलाई और धमतरी मार्ग से आने वाले वाहन चालकों को विशेष डायवर्सन की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग व्यवस्था:
गणेश विसर्जन समारोह देखने आने वाले दर्शनार्थियों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनमें मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, गांधी मैदान, शंकर नगर और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
अपील:
आयोजकों ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और प्रतिबंधित मार्गों पर वाहनों को न ले जाकर व्यवस्था में सहयोग करें।