सेक्टर 10 जगन्नाथ पूजा स्थल नवरात्र में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पंडाल के प्रतिरूप में विराजेगी माता देवी दुर्गा

 

भिलाई / इस्पात नगरी भिलाई में भक्ति का दौर चल रहा है गणेश पूजा समाप्ति के बाद दुर्गा उत्सव मनाने हेतु भव्य पंडाल सजाये जा रहे हैं इसी कड़ी में सेक्टर 10 जगन्नाथ पूजा स्थल भिलाई में भव्य पूजा पंडाल बनाने हर हर गंगे दुर्गा उत्सव पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ रामदत्त दीक्षित द्वारा दिन बुधवार को भूमि पूजन किया गया समिति के सचिव मुकेश वर्मा महासचिव मनोज फंड उपाध्यक्ष के बाल्लया ,एस मोहन,तारिक खान,एम रवि,पूजा प्रभारी मुकेश मिश्रा, हरिशंकर यादव,एन डी लाल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष श्री एस रामलु , युवा संगठन रजत वर्मा, मोहित , करण एवं प्रेरणा स्त्रोत पी के देव एवं समिति के कमलकांत पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे अध्यक्ष रामदत्त दीक्षित ने बताया कि समिति द्वारा सफलता पूर्वक भव्य दुर्गा पूजा आकर्षक पंडालों के साथ विगत 24 वर्षो से आयोजन किया जा रहा है पूरे इस्पात नगरी में मात्र सेक्टर 10 आकर्षक साज सज्जा के साथ 14 फीट की मां अम्बे रूप की प्रतिमा स्थापित की जाती है माता के दर्शन करने प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा भक्तों का आना जाना लगा रहता है सचिव मुकेश वर्मा ने बताया इस वर्ष समिति ने 120 वर्ग फीट लम्बा एवं 100 फीट से ज्यादा चौड़ा भूमि में भव्य विशाल पूजा पंडाल को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का प्रतिरूप देकर कलकत्ता के50 कलाकारों द्वारा तैयार किया जा रहा है पंडाल के भीतर 14 फ़ीट की माता की प्रतिमा आकर्षक प्रकाश व्यवस्था साज सजावट के साथ चारों ओर सेल्फी जोन बनाया जायेगा वर्मा ने कहा उक्त पंडाल में माता की प्रतिमा के दर्शन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा माता रानी के भक्तों से अपिल की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर माता रानी के दर्शन करें

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *