शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर फिर गिरफ्तार, जूक क्लब में मारपीट का मामला

 

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जूक क्लब के बाहर हुए विवाद के बाद शोएब ढेबर, जो शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गुरुवार को शोएब को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह पहला मामला नहीं है जब शोएब विवादों में घिरे हैं, इससे पहले भी उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात शोएब अपने दोस्तों के साथ क्लब में गए थे, जहां कार पार्किंग में मोबिन नामक युवक से उनका विवाद हो गया, जिसके बाद शोएब ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस को सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शोएब के खिलाफ क्लब में मारपीट के पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इसके पहले भी आइपी क्लब और सिमर्स क्लब में विवाद के मामले सामने आ चुके हैं।

गौरतलब है कि, शोएब ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भी एक युवती ने अपराध दर्ज कराया है, जिसमें अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा, ढेबर परिवार के पूर्व सुपरवाइजर इमरान मेघजी ने भी सिविल लाइन थाने में शोएब, उनके पिता अनवर ढेबर और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसमें इमरान ने आरोप लगाया कि उसे धमकाकर मारपीट की गई और एक लड़की की साइबर स्टॉकिंग करने के लिए मजबूर किया गया।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *