Related Articles
माना कैम्प में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार
रायपुर: माना कैम्प थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने रेड कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर 19 सितंबर 2024 को प्रातः भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माना कैम्प के 21 ब्लॉक में एक महिला अवैध रूप से शराब बेचने की तैयारी कर रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर छापा मारा और महिला को पकड़ा। पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रीमती प्रतिमा मिस्त्री, पति विशाल मिस्त्री, उम्र 24 वर्ष, निवासी माना कैम्प 21 ब्लॉक बताया। पुलिस ने महिला के पास से 20 पौवा देसी शराब (प्लेन), जिसकी कुल मात्रा 3.600 बल्क लीटर थी, जप्त की है। जप्त शराब की कीमत 1800 रुपए बताई जा रही है।
महिला के खिलाफ धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्य बिंदु:
- माना कैम्प में अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस की रेड।
- महिला के पास से 3.600 बल्क लीटर देसी शराब जप्त।
- आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज।