रायपुर: किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और सपा नेता बृजेश चौरसिया तथा युवा अध्यक्ष कैफ मंजूर के नेतृत्व में एसआई भर्ती के रिजल्ट और नियुक्तियों की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के साथ राजधानी रायपुर में धरना दिया जा रहा है। इस धरने में 800-1000 अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें से विक्रम लाल साहू, श्रद्धा कर्ष और 30 अन्य अभ्यर्थी 10वें दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
श्री चौरसिया और कैफ मंजूर ने बताया कि इससे पहले भी अभ्यर्थियों ने राजधानी में रोजगार के नाम पर भीख मांगना, मुंडन संस्कार, रक्तदान और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया है। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि सरकार जल्द से जल्द एसआई भर्ती का रिजल्ट और नियुक्ति तिथि घोषित करे ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके।
श्री चौरसिया ने भाजपा सरकार पर युवाओं के रोजगार के नाम पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लोकसभा में उठाया है और भाजपा सरकार के रोजगार के प्रति दोहरे चरित्र की आलोचना की है।
मुख्य बिंदु:
- एसआई भर्ती और नियुक्तियों की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना।
- 30 अभ्यर्थी 10 दिनों से आमरण अनशन पर।
- अभ्यर्थियों ने पहले भी किए थे विभिन्न विरोध प्रदर्शन।
- सपा ने लोकसभा में उठाया मामला, भाजपा सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप।