नए बाजारों की पहचान और निर्यात के अवसरों पर छत्तीसगढ़ में जागरूकता सत्र आयोजित

 

रायपुर, ईईपीसी इंडिया, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निर्यातकों को सशक्त बनाने और नए बाजारों की पहचान करने के उद्देश्य से एक निर्यात जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र छत्तीसगढ़ चैंबर भवन में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न सरकारी और व्यापारिक संगठनों के प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस सत्र में ईईपीसी इंडिया की क्षेत्रीय निदेशक सुश्री जया बासु, सहायक डीजीएफटी नागपुर सुश्री स्नेहल ढोके, ईसीजीसी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी श्री राहुल मारोठे और ईईपीसी इंडिया के सहायक निदेशक श्री कौशिक भट्टाचार्जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सत्र का उद्देश्य निर्यात के बुनियादी सिद्धांतों, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अवसरों, निर्यात दस्तावेज़ों और बाजार की पहचान के तरीकों पर चर्चा करना था।

ईसीजीसी और ईईपीसी इंडिया की भूमिका पर चर्चा
इस दौरान छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने ईईपीसी इंडिया की पहल की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग क्षेत्र की निर्यात क्षमता काफी ऊंची है और ऐसे जागरूकता सत्र से स्थानीय उद्यमियों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग क्षेत्र की इंजीनियरिंग इकाइयों का जिक्र करते हुए निर्यातकों को सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि एमएसएमई इकाइयों को निर्यात के अवसरों के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है, ताकि ‘जिला निर्यात’ के तहत छत्तीसगढ़ से इंजीनियरिंग निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।

ईईपीसी इंडिया का योगदान
ईईपीसी इंडिया की क्षेत्रीय निदेशक सुश्री जया बासु ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत से इंजीनियरिंग निर्यात 112.10 बिलियन डॉलर तक पहुंचा। उन्होंने इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो (आईईएसएस) के 12वें संस्करण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका आयोजन 27 से 29 नवंबर 2024 को चेन्नई ट्रेड सेंटर में होगा, जो भारत को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रमोट करेगा।

सहायक डीजीएफटी नागपुर, सुश्री स्नेहल ढोके ने निर्यातकों को बताया कि वैश्विक व्यापार में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और यह भारत के लिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

इस अवसर पर चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, राम मंधान, और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।

इस जागरूकता सत्र के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक बाजारों में निर्यात के नए अवसरों से अवगत कराया गया, जिससे छत्तीसगढ़ की निर्यात क्षमता को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *