राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा इलाके में गणेश मंदिर के पास एक 100 साल पुराना विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया। इस हादसे में एक कार इसकी चपेट में आ गई, जिससे कार चालक को सिर में चोट आई। वहीं, कार में सवार दो बच्चे सुरक्षित बच गए। घटना के समय पेड़ के नीचे और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालाँकि, कार को गंभीर क्षति पहुँची है।
हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पेड़ के गिरने से सड़क के दोनों ओर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सड़कों पर चलते समय उन्हें अपनी जान हथेली पर रखनी पड़ेगी। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि व्यस्त मार्गों पर ऐसे पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।