लता मंगेशकर फैन्स क्लब रायपुर द्वारा 28 सितम्बर 2024 को पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में “स्वर्णिम धरोहर लता” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के 96वें जन्मदिवस के अवसर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी।
इस संदर्भ में लता मंगेशकर फैन्स क्लब रायपुर के संरक्षक मनोज शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस खास कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सौम्योजीत और पियानो वादक सौरेंद्रो अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युवा बैंड ‘द्रुत’ भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक (BSF) सतीश एस खंडारे, इंस्पेक्टर जनरल (BSF) अशोक झा, रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल (BSF) श्री अखिलेश्वर सिंह, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (BSF) श्री संजय यादव, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रायपुर के चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर हरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल, कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
“स्वर्णिम धरोहर लता” कार्यक्रम रायपुर के संगीत प्रेमियों और लता मंगेशकर के प्रशंसकों के लिए एक अविस्मरणीय शाम होगी।