रायपुर | छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी का जन्मदिन कल, 24 सितंबर 2024, मंगलवार को विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर चेंबर सदस्यता दिवस और चेंबर इकाई सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समय दोपहर 3:00 बजे चेंबर भवन में निर्धारित किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा और अन्य कार्यकारी सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष के समारोह का主题 “गर्व से गौरव की ओर” रखा गया है। अजय भसीन ने कहा कि इस दिन को व्यापारियों के लिए खास बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
कार्यक्रम में समस्त चेंबर कार्यकारिणी, चेंबर इकाइयाँ, व्यापारिक संगठन और प्रदेश भर के व्यापारी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन व्यापारियों के बीच उल्लास का माहौल बनाने का अवसर प्रदान करेगा।