रायपुर | लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के शालीमार प्रेस के समीप चूहों द्वारा खोखला किए गए नाले और सड़क की मरम्मत का कार्य पार्षद कामरान अंसारी के निर्देश पर आज शुरू किया गया। नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदारों ने स्थल का निरीक्षण कर तुरंत बजरी डालकर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया।
पार्षद कामरान अंसारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक न्यूज़ पोर्टल चैनल ने बिना पूरी जानकारी के एक खबर प्रसारित की थी, जो पूरी तरह से बेबुनियाद थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य की स्वीकृति 9 सितंबर को प्राप्त हो चुकी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण काम को टालना पड़ा था। नाला रायपुर के लगभग 5 लाख निवासियों का पानी एक्सप्रेसवे की ओर ले जाता है, ऐसे में बारिश के दौरान जल निकासी बाधित होने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। अब बारिश रुकने के बाद काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।