Related Articles
रायपुर | थाना खमतराई क्षेत्र में एक चोरी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी तारकेश्वर प्रसाद ने 10 सितंबर 2024 को जगन्नाथ पुरी दर्शन हेतु अपने परिवार के साथ घर का ताला बंद कर जाने के बाद 14 सितंबर को लौटने पर पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन चोरी हो गए थे।
इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 750/24 पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने चोरी की घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ मिलकर जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर शिवानंद नगर खमतराई के निवासी लवकुश बघेल को पकड़ा। पूछताछ के दौरान लवकुश ने बताया कि उसने अपने दो साथी राज साहू और अमरदास कुर्रे के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किया। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 6,00,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- लवकुश बघेल (19 वर्ष), निवासी नीम डाबरी तालाब, शिवानंद नगर
- राज साहू (20 वर्ष), निवासी डबरी तालाब, साहू पारा
- अमरदास कुर्रे उर्फ़ सुरज (20 वर्ष), निवासी नीम डाबरी तालाब
इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच जारी रखते हुए अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी रखी है।