CRIME NEWS : रायपुर पुलिस ने जुआ खेलते 07 लोगों को गिरफ्तार किया, 12,500 रुपये नगद व अन्य सामान जब्त

 

रायपुर / थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में अवैध जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 07 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 12,500 रुपये नगद, 06 मोबाइल फोन और 04 मोटरसाइकिल समेत कुल मिलाकर लगभग 2,12,500 रुपये की संपत्ति जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर, डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अवैध जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में, थाना देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 01 स्थित शिव मंदिर के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत रेड कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। मौके पर 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 12,500 रुपये नगद, 06 मोबाइल फोन, और 04 मोटरसाइकिल जब्त की गई।

इस मामले में अपराध क्रमांक 310/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा, सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

1. तुषार राव (उम्र 19 वर्ष), निवासी पारस नगर, थाना गंज, रायपुर

2. शेख जाकिर मोहम्मद (उम्र 27 वर्ष), निवासी विजय नगर, भनपुरी, थाना खमतराई, रायपुर

3. लालू एक्वा (उम्र 24 वर्ष), निवासी विज्ञान केंद्र, थाना पंडरी, रायपुर

4. मोहम्मद बसीर (उम्र 45 वर्ष), निवासी थाना पंडरी, रायपुर

5. सौरभ यादव (उम्र 24 वर्ष), निवासी पारस नगर, थाना गंज, रायपुर

6. महबूब आलम, निवासी रायपुर

7. मोहम्मद जाकिर, निवासी रायपुर

 

पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *