कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया आरपीआई प्रमुख विजय प्रसाद गुप्ता ने अपना जन्मदिवस

जशपुर । जशपुर के जानेमाने समाजसेवी एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन के लिए दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास केंद्र कोपल वाणी रायपुर को चुना। कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन रायपुर जहां अनाथ और दिव्यांग बच्चों की देखभाल और पालन पोषण तथा उनको शिक्षा तथा संस्कार देकर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य किया जाता है। दिल्ली में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के पश्चात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता 4 तारीख की शाम को दिल्ली से विमान द्वारा रायपुर पहुंचे तथा रात्रि विश्राम के पश्चात 5 जुलाई को सवेरे ही पुजा अर्चना कर कोपलवाणी के दिव्यांग बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।
कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन रायपुर के बच्चों, शिक्षकों तथा वहां काम करने वाले समाजसेवियों ने पुरी गर्मजोशी से कलयुग के कर्ण विजय प्रसाद गुप्ता का स्वागत किया। दिव्यांग बच्चों के द्वारा आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष के स्वागतम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विजय प्रसाद गुप्ता ने अपने जन्मदिवस का केक काटा तथा बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन कर दिव्यांग केन्द्र के बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण किया तथा 11000 हजार रुपए नगद सहयोग राशि प्रदान किया साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन रायपुर को सालाना 60000 रूपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से आरपीआईए जशपुर जिला प्रभारी एवं पाठक्षेत्र के युवा समाजसेवी, दिग्गज युवा नेता विपिन सिंह, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के जशपुर जिला प्रभारी एवं हल्लाबोल जशपुर वेबसाईट पोर्टल के चीफ इन एडिटर शेराज खान, रायपुर निवासी स्वर्ण सिंह चावला, रायपुर निवासी जसप्रीत सिंह चावला, रायपुर के समाजसेवी रिक्की अरोरा, शानु चावला, शरणजीत सिंह कम्बोज, विजय साहू एवं कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन रायपुर की प्राचार्या प्रीति उपाध्याय, अंजलि देशपांडे, बबलु, राधिका, रचना डोंगरे, मुकेश यादव, नीता विश्वकर्मा, पुर्णिमा शर्मा तथा सम्पूर्ण कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन रायपुर के समस्त पदाधिकारी तथा स्टाफ उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *