खारुन नदी में 9वीं कक्षा का छात्र बहा, SDRF की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

 

रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में स्थित खारुन नदी में 9वीं कक्षा का छात्र ईश्वर वर्मा (14) नहाने के दौरान बह गया। घटना के बाद दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ईश्वर स्कूल जाने के नाम से घर से निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा और दोस्तों के साथ खारुन नदी में नहाने चला गया।

जानकारी के अनुसार, ईश्वर वर्मा सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपने स्कूल बैग के साथ घर से निकला था। कुछ देर बाद वह घर आकर कॉपी भूलने की बात कहकर वापस चला गया। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

गहरे पानी में बहा छात्र

नदी में नहाने के दौरान सभी लड़के वापस जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी ईश्वर अचानक गहरे पानी में चला गया। वह कुछ देर तक तैरने की कोशिश करता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी हलचल बंद हो गई। दोस्तों ने तुरंत डॉयल-112 पर सूचना दी। SDRF और मुजगहन पुलिस की टीम घटनास्थल पर दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है।

एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और इलाके में राहत कार्य जारी है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *