टिकरापारा महिला मंडल के तत्वावधान में सावन महोत्सव का आयोजन माँ परमेश्वरी भवन गभरापारा मठपारा रायपुर में रखा गया हैं जिसमें टिकरापारा मंडल अंतर्गत जितने भी प्रतिष्ठित महिलाए हैं उनका सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया जाएगा
इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया
उसके पश्चात महिलाओ एवं युवतियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम डाँस का कार्यक्रम हुआ इनके पश्चात मिसेस टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के चयन हेतु सभी महिलाओं का कैटवॉक कराया गया जिसमें गीता देवांगन, तृतीय, पिंकी देवांगन द्वितीय और चंचल देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेस टिकरापारा देवांगन समाज का खिताब जीता इस प्रतियोगिता में लगभग 35 महिलाओ ने हिस्सा लिया
फिर सवाल जवाब प्रतियोगिता आरम्भ किया गया
अंत मे खेल प्रतियोगिता भी कराया गया
कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला और टिकरापारा मंडल के सचिव मनोहर देवांगन जी ने किया
इस कार्यक्रम के
मुख्यअतिथि -महिला प्रदेश अध्यक्ष *श्रीमती किरण देवांगन जी* थी
अध्यक्षता – टिकरापारा महिला मंडल *अध्यक्ष श्रीमती दीपा देवांगन जी* ने की
विशेष अतिथि- मंडल के संरक्षक श्रीमती रूखमणी देवांगन जी
श्रीमती बिंदा देवांगन जी
अतिथिगण – टिकरापारा मंडल के अध्यक्ष भूपेश देवांगन जी ,
उपाध्यक्ष- चम्पालाल देवांगन जी
सचिव- मनोहर देवांगन जी
कोषाध्यक्ष- संजू देवांगन जी
सहसचिव- रामशरण देवांगन जी
कार्यकारिणी- चन्द्रभान देवांगन जी
ओमप्रकाश देवांगन जी
मंडल के युवा अध्यक्ष तरुण देवांगन जी
उपाध्यक्ष – सुरेश देवांगन जी आदि अतिथि शामिल हुए थे
इस सावन महोत्सव में लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उपाध्यक्ष गीता देवांगन सचिव- लक्ष्मीन देवांगन कोषाध्यक्ष सेवती देवांगन, सलाहकार पुष्पा देवांगन, सहसचिव गंगोत्री देवांगन, पिंकी देवांगन, राजो देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, इत्यादि के साथ लगभग 250 महिलाए एवं बच्चे उपस्थित हुए थे !