Related Articles
रायपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन के दौरान छत्तीसगढ़ के हाईवे नेटवर्क को दो साल में अमेरिकन स्तर का बनाने का वादा किया। गडकरी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के लिए जितनी मांगें रखी गई हैं, वे सभी पूरी की जाएंगी।” उन्होंने इस दौरान राज्य में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी, जिसमें चार राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन बनाने की डीपीआर भी शामिल है।
फोरलेन परियोजनाओं और फ्लाईओवर निर्माण के लिए मंजूरी
मंत्री गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सारंगढ़, कटघोरा से अंबिकापुर, और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन बनाने के लिए राशि स्वीकृत की। इसके अलावा रायपुर के सरोना, उद्योग भवन, तेलीबांधा, और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर निर्माण के लिए भी वित्तीय स्वीकृति की घोषणा की गई। गडकरी ने राज्य में कई सिंगल लेन और टू लेन सड़कों के विकास के लिए भी कोष आवंटित किया।
वन टाइम इंप्रूवमेंट और केंद्रीय सड़क निधि से 900 करोड़ की स्वीकृति
गडकरी ने राज्य में तीन सड़कों के वन टाइम इंप्रूवमेंट के लिए मंजूरी दी और केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से 900 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने इंजीनियर्स से अपील की कि वे जनता के पैसे की बचत में तकनीक का अधिकतम उपयोग करें और कुशलता के साथ काम करें।
बैम्बू क्रैश बैरियर और पराली से बायो-फ्यूल पर जोर
छत्तीसगढ़ में बैम्बू क्रैश बैरियर के निर्माण को बढ़ावा देते हुए गडकरी ने कहा कि यह स्टील के उपयोग का एक इको-फ्रेंडली विकल्प है, जिससे स्थानीय किसानों को भी बैम्बू उत्पादन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने पराली से बायो-विटामिन और बायो-एविएशन फ्यूल बनाने की तकनीक का जिक्र करते हुए इसे छत्तीसगढ़ में बढ़ावा देने की बात कही, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
गडकरी के इन बयानों और घोषणाओं से छत्तीसगढ़ में सड़क नेटवर्क में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं। इसके साथ ही राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए किए जा रहे ये प्रयास यहां के विकास को एक नई दिशा देंगे।