Railway 16 trains will be canceled , रेलवे का ट्रैक सुधार कार्य : 16 ट्रेनों को किया जाएगा रद्द

रायपुर। त्योहारी सीजन खत्म होते ही रेलवे ने पटरियों के सुधार कार्य में तेजी लाते हुए 16 से 19 नवंबर तक बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। इस यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के चलते रायपुर और बिलासपुर से गुजरने वाली कुल 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसमें दुर्ग-कानपुर और नौतनवा एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

अनूपपुर-कटनी सेक्शन में तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये है। अब तक 101.40 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। बिलासपुर-कटनी सेक्शन में करकेली स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने से आधारभूत संरचना में सुधार होगा और यात्री ट्रेनों की समयबद्धता में भी वृद्धि होगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 16 से 19 नवंबर तक रद्द
  2. 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 17 से 20 नवंबर तक रद्द
  3. 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 15 से 19 नवंबर तक रद्द
  4. 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 16 से 20 नवंबर तक रद्द
  5. 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 14 नवंबर को रद्द
  6. 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 16 नवंबर को रद्द
  7. 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल – 19 नवंबर को रद्द
  8. 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल – 19 नवंबर को रद्द
  9. 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल – 17 से 19 नवंबर तक रद्द
  10. 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल – 17 से 19 नवंबर तक रद्द
  11. 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल – 16 से 19 नवंबर तक रद्द
  12. 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल – 17 से 20 नवंबर तक रद्द

रेलवे यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *