बड़ी खबर : IPS निलंबित चुनाव आयोग की ड्यूटी में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

 

राजस्थान कैडर के 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग की ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। किशन सहाय की ड्यूटी झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान लगाई गई थी। लेकिन बिना चुनाव आयोग को सूचित किए, वह अचानक झारखंड से जयपुर लौट आए। चुनाव आयोग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा, किशन सहाय मीणा के खिलाफ चार्जशीट भी तैयार की जा रही है, जिसमें चुनाव ड्यूटी में उनकी गैर-जिम्मेदाराना रवैये का उल्लेख होगा।

सोशल मीडिया पर विवादित बयान बने चर्चा का विषय

किशन सहाय मीणा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु या अल्लाह मात्र मनगढ़ंत कल्पनाएं हैं। अगर भगवान होते, तो भारतीय कभी गुलाम नहीं बनते।” उन्होंने धार्मिक अंधविश्वासों जैसे स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि को भी खारिज किया।

जनवरी 2023 में भी उन्होंने विज्ञान को प्राथमिकता देते हुए कहा था, “दुनिया में जो कुछ भी उपलब्ध है, वह विज्ञान की देन है, भगवान की नहीं।” उन्होंने गीता, कुरान और बाइबिल पढ़ने का जिक्र करते हुए विज्ञान के महत्व पर जोर दिया था।

राजनीति से भी जुड़े हैं नाम

किशन सहाय मीणा का नाम राजनीति से भी जोड़ा जाता रहा है। वे बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के करीबी माने जाते हैं। जब किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी नई पार्टी बनाई थी, तब ऐसी अटकलें थीं कि किशन सहाय वीआरएस लेकर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया था।

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही और विवादित बयानों के कारण चर्चा में आए किशन सहाय मीणा का भविष्य अब इस कार्रवाई के बाद अनिश्चित नजर आ रहा है।

 

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *