रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने उन्हें एक अनोखा और भावपूर्ण तोहफा भेंट किया, जिसने न केवल अमित शाह को प्रसन्न कर दिया बल्कि वहां मौजूद नेताओं और मंत्रियों को चौंका भी दिया।
एयरपोर्ट पर विदाई के समय जब अमित शाह से मिलने की बारी आई, तो विधायक पुरंदर मिश्रा ने उन्हें एक खास कोलाज भेंट किया। इस कोलाज में सरदार वल्लभभाई पटेल और अमित शाह को एक साथ दर्शाया गया था, जिस पर लिखा था, “सशक्त राष्ट्र के शिल्पकार।” मिश्रा ने इस तोहफे के माध्यम से दोनों नेताओं की तुलना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का स्तंभ बताया।
मिश्रा ने कहा, “सरदार पटेल अपने दौर के लौह पुरुष थे, जबकि अमित शाह आज के दौर के लौह पुरुष हैं। दोनों नेता गुजरात से हैं और देश को एकजुट रखने में उनकी भूमिका अतुलनीय है। जहां सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक किया, वहीं शाह की रणनीतियों के चलते बस्तर में नक्सलवाद अपने अंतिम पड़ाव पर है।”
अमित शाह ने मिश्रा के इस तोहफे को स्वीकार करते हुए मुस्कुराकर प्रशंसा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस पहल की सराहना की। वहीं, मंत्री ओ. पी. चौधरी ने भी मिश्रा की तारीफ करते हुए उनकी रचनात्मकता को सराहा।
पुरंदर मिश्रा ने इस भेंट के माध्यम से न केवल अमित शाह को सम्मानित किया, बल्कि अपनी विचारशीलता और कृतज्ञता का भी परिचय दिया, जो वहां मौजूद सभी नेताओं के लिए प्रेरणादायक बन गया।