रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा 12 से 14 दिसंबर तक सुभाष स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ से 144 माहेश्वरी खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो 12 टीमों में बंटे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री छगनलाल मूंधड़ा द्वारा किया गया।
आईपीएल की तर्ज पर हुआ आयोजन
माहेश्वरी प्रीमियर लीग को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 21 रोमांचक मैच खेले गए। इस आयोजन के टाइटल स्पॉन्सर एचडीएन मोटर्स (संचालक: श्री विनय नत्थानी) और को-स्पॉन्सर रॉयल फ्लॉस, आईमिंट ऑप्टिकल्स थे।
खेल की उपलब्धियां और विजेता टीम
एमपीएल का खिताब माहेश्वरी ब्लॉकबस्टर ने जीता, जबकि रनर-अप माहेश्वरी स्प्लेशर्स रही।
मैन ऑफ द सीरीज: श्री नितेश भंडारी
बेस्ट बैट्समैन: श्री सानिध्य हूरकट
बेस्ट बोलर: श्री सरवन मूंधड़ा
बेस्ट विकेटकीपर: श्री नीरज बूब
फेयर प्ले अवार्ड: माहेश्वरी अशोका वॉरियर्स
मैन ऑफ द मैच विजेता:
इस लीग में विभिन्न मैचों के दौरान मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 18 खिलाड़ियों को प्रदान किए गए।
सेमीफाइनल में कपिल गट्टानी और नितेश भंडारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच चिराग कोठारी रहे।
समापन समारोह और अतिथि सम्मान
समापन समारोह और पुरस्कार वितरण में विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, और कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह देव उपस्थित रहे।
सभी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
समाज के सदस्य सहपरिवार इस आयोजन में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। आयोजन में माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री संपत काबरा, डॉ. रवि राठी, श्री देवरतन बागड़ी, श्री दीपक डागा, श्री सुनील मोहता, और श्री शैलेंद्र हूरकट सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सहयोग दिया।
आयोजन की सफलता में युवा मंडल की अहम भूमिका
माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष श्री नीलेश मूंधड़ा, सचिव श्री राज बागड़ी, और मीडिया प्रभारी श्री अमित राठी ने बताया कि मंडल के सभी सदस्यों और संरक्षक सीए राजेश राठी एवं श्री शैलेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस आयोजन में युवा मंडल के सदस्य जैसे हर्ष राठी, सागर लखोटिया, कृष्णा लखोटिया, रोमिल राठी, गौरव दम्मानी, और अन्य सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर आयोजन को भव्य स्वरूप दिया।