रायपुर: कुशालपुर वार्ड से 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे कृष्ण सोनकर ने सोमवार को छात्र संगठन NSUI के प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
कृष्ण सोनकर का नाम कांग्रेस के युवा और सक्रिय नेताओं में गिना जाता है। उन्होंने कुशालपुर वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ा था। अब उनके संगठन से इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म है।
हालांकि, कृष्ण सोनकर या NSUI की तरफ से इस इस्तीफे पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। इस्तीफे की असल वजह और उनके भविष्य की राजनीतिक योजनाओं पर सभी की निगाहें टिकी हैं।