रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मौदहापारा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक निगरानीशुदा बदमाश के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर केक खाता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में बदमाश साहिल रक्सेल अपने जन्मदिन के मौके पर चाकू से केक काटता दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल नजीर खान ने उसी चाकू से काटे गए केक को बदमाश के हाथों से खाया। कांस्टेबल इस दौरान पुलिस की वर्दी में था और बदमाशों के साथ घुल-मिलकर जश्न में शामिल होता नजर आया।
वीडियो में साहिल रक्सेल न सिर्फ चाकू लहराते हुए सड़क पर डांस करता दिख रहा है बल्कि कांस्टेबल नजीर खान को गले लगाते और गाल पर किस करते हुए भी देखा गया। यह पूरा मामला रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बदमाश साहिल रक्सेल पुलिस की निगरानी में रहने वाला अपराधी है।
वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही बदमाशों की पार्टियों में शरीक होंगे तो अपराधियों का खौफ खत्म हो जाएगा। इस घटना ने पुलिस की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो खुद साहिल रक्सेल की सोशल मीडिया आईडी से शेयर किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस की छवि धूमिल करने और अपने डर का प्रदर्शन करने के लिए यह वीडियो वायरल किया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।