रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आहूत दो दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का रविवार को समापन हुआ जिसमें विस्तार न्यूज ने विजेता के तौर पर कप पर कब्जा किया। विजेता टीम को 51 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। आईबीसी की टीम उपविजेता (रनर-अप) रही 31 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के संयोजन और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के आयोजित द्रोणाचार्य बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड (न्यू राजेंद्र नगर) पर इस मीडिया क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए जिनमें विस्तार न्यूज के पी. सूरज, सुपर11 के संतोष साहू, एशियन किंग्स के हृतिक, हंका प्रेस के मनीष कुमार, संयुक्त11 के दिनेश राव, संयुक्त2 के अभिषेक तिवारी, आईबीसी24 के विजय गुर्जर, विस्तार न्यूज के सौरव तिवारी, संयुक्त11 के जगन्नाथ राव, विस्तार न्यूज के डोनेश्वर सारंग, नेशनल जर्नस के टिकेश्वर पटेल, आईबीसी24 के अविनाश कौर, और विस्तार न्यूज के अभिषेक तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट बॉलर आईबीसी24 के विजय गुर्जर, बेस्ट बैट्समैन विस्तार न्यूज के अभिषेक तिवारी, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर एशियन किंग्स के हृतिक और बेस्ट फील्डर संयुक्त11 के पार्थ पुरस्कृत हुए।
मीडिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधासनभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के हाथों हुआ था। इस क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन मैच सम्पादक-11 और भाजपा नेताओं की टीम के बीच हुआ था। बॉक्स क्रिकेट के तौर पर आयोजित इस लीग मैच में रायपुर के मीडिया जगत की 16 टीमों में मीडिया जगत के 160 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस क्रिकेट लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में अष्टविनायक रियलिटी के संतोष लोहाना और महेश मिरधानी के अतिरिक्त अनेक सहयोगी संस्थाओं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, भारतीय सिंधु सभा, पू. छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग, पू. सिंधी पंचायत महावीर नगर, पू. कंधकोट पंचायत का सहयोग मिला।