रायपुर : छात्रों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चिंतित अभिभावकों के लिए हॉटस्टार का विशेष कार्यक्रम राहत लेकर आया है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन शिक्षण संस्थानों को प्रदर्शित करने वाली इस सीरीज के तहत वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल को भी चुना गया है। इस कार्यक्रम में स्कूल की विशेषताओं, शिक्षण गुणवत्ता और नेतृत्व पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
हॉटस्टार द्वारा विद्यालय एवं हॉस्टल का पूरा शूट किया गया है, जो उनकी ‘बेस्ट रेजिडेंशियल स्कूल्स’ श्रृंखला में दिखाया जाएगा। विद्यालय के सभापति कैप्टन डॉ. अंकुर ढिल्लों और प्रधानाचार्या डॉ. सौम्या रघुबीर के विचार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य और विद्यालय की दिशा पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल के सभापति कैप्टन डॉ. अंकुर ढिल्लों जी कई वर्षों से प्रसिद्ध भारतीय वक्ता स्वामी गौर गोपालदास जी से जुड़े रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में स्कूल ने न केवल शिक्षण में उत्कृष्टता प्राप्त की है, बल्कि छात्रों के नैतिक और चरित्र विकास पर भी विशेष जोर दिया है।
इस वर्ष 19 दिसंबर 2024 को वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल अपने वार्षिकोत्सव EUPHONY-2024 का आयोजन करने जा रहा है। साथ ही, स्कूल के हॉस्टल का उद्घाटन भी होगा। इस अवसर पर स्वामी गौर गोपालदास जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्वामी जी अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से उपस्थित माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।
कार्यक्रम की थीम ‘अम्मा’ रखी गई है, जो मातृत्व के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को समर्पित है। कार्यक्रम में छात्र नृत्य, संगीत, नाटक और कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सौम्या रघुबीर जी ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा और ‘माँ’ की भूमिका और योगदान को रेखांकित करते हुए दर्शकों को भावविभोर करेगा।
स्वामी गौर गोपालदास जी का प्रेरणादायक उद्बोधन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। यह आयोजन सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
यह अवसर वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल के लिए गर्व का क्षण है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि वे आगे भी छात्रों के विकास और सफलता के लिए उत्कृष्ट प्रयास करते रहेंगे।