Breaking News

यूनिक-यू स्कूल के विद्यार्थियों ने ज्ञानकुंभ-2024 में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई

 

गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद में आयोजित। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और गुजरात विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल पर भारत के महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा और मध्य प्रदेश राज्यों का ज्ञान कुंभ 30/11/24 और 1/12/24 को गुजरात विद्यापीठ परिसर में आयोजित किया गया था। गुजरात विद्यापीठ के प्रांगण में दो दिनों तक ज्ञानकुंभ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल, ईडर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। यूनिक-यू स्कूल के स्टॉल पर तीन छात्रा महेता नव्या ब्रिजेश (कक्षा-7), जैन दीया हरेशकुमार (कक्षा-9), पटेल काव्या दीपककुमार (कक्षा-9) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकासोन्मुखी शिक्षा हेतु यूनिक-यू स्कूल के 12 वर्षों से चल रहे प्रयोगों को राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों, शिक्षकों, प्रशासकों, आगंतुकों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

यूनिक-यू स्कूल के ज्ञान-आधारित विषयों के अनुभवात्मक शिक्षण में पर्यावरण शिक्षा, वैदिक गणित, प्रभावी संचार, रचनात्मकता, समस्या समाधान, नेतृत्व, कला और शिल्प, टीम वर्क और नवाचार शामिल हैं। 21वीं सदी के कौशल विकसित करने के इस प्रयास को आगंतुकों द्वारा खूब सराहा गया।

माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी, सचिव अतुलभाई कोठारी, कुलाधिपति, प्रशासक और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में यूनिक-यू स्कूल के स्टॉल का दौरा किया।

प्रधानाचार्य श्री हर्षदभाई पटेल, सुष्माबेन, अस्मिताबेन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।

यूनिक-यू स्कूल, ईडर वास्तव में माता-पिता और छात्रों के लिए एक वरदान है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों का समग्र विकास प्रदान करता है। यहां बड़े शहरों में मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रामीण स्तर पर सस्ती फीस पर उपलब्ध है। जिससे माता-पिता के पैसे की बचत होती है और छात्रों को अपने परिवार के साथ पढ़ने का अवसर मिलता है।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

रायपुर : निगरानीशुदा बदमाश के जन्मदिन में पुलिस कांस्टेबल ने खाया केक, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

  रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मौदहापारा क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *