रायपुर। राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया ने प्रदेशवासियों को संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर शकुन डहरिया ने कहा कि महान संत बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त सामाजिक और आर्थिक शोषण, जातिवाद और सामंती अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देकर समाज को सद्मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया।
शकुन डहरिया ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास शांति, समरसता और सद्भावना के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ भेदभाव एवं असमानता को समाप्त कर समता मूलक समाज की स्थापना के लिए नई दिशा प्रदान की। उनका समाज के उत्थान में योगदान अतुलनीय है और उनके उपदेश आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के विचारों को अपनाकर सामाजिक समरसता और समानता के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है।