रायपुर। जेसीआई रायपुर वामांजलि का पुरस्कार और शपथ ग्रहण समारोह वृन्दावन हॉल में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल थे, जबकि एसएसपी लाल उमेद सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शपथ ग्रहण अधिकारी जेएफएस अमिताभ दुबे ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई।
चैप्टर समन्वयक जेसी अनन्या मिश्रा और चैप्टर प्रभारी जेसी संगीता अनल ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आईपीपी जेसी अर्चना दिवेदी, अध्यक्ष जेसी आकांक्षा प्रीत, सचिव जेसी प्रियंका गुप्ता, और पूर्व अध्यक्ष जेसी इशानी टोटलानी समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
समारोह के दौरान कमल पत्र से राष्ट्रपति इशानी तोतालानी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रेसिडेंट 2024 ने नई प्रेसिडेंट जेसी आकांक्षा प्रीत 2025 को कॉलर देकर सम्मानित किया और उन्हें संगठन का नेतृत्व सौंपा।
इस आयोजन में 15 नए सदस्यों ने जेसीआई वामांजलि का हिस्सा बनने की शपथ ली। समारोह संगठन की नई शुरुआत और आगामी सफलताओं के प्रति आशा और प्रेरणा का प्रतीक बना।