रायपुर / नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद विभिन्न वार्डों में दावेदारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रायपुर के भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 में महिला आरक्षण होने के बाद कांग्रेस की ओर से पूनम पांडे(प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस) को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
पूनम पांडे (प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस)लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कांग्रेस नेत्री के रूप में काम कर रही.. लगातार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में काम कर चुकी हैं, पार्टी ने लगातार भरोसा जताते हुए नई जिम्मेदारियां दी है जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में पार्टी के हित के मुद्दों को अखबार वह न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखने का निरंतर काम करते आ रही है.
भक्त माता कर्मा वार्ड 67 में पूनम पांडेय की मजबूत दावेदारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और परिवार जनों , इष्ट मित्रों में जोश है। उनके संगठनात्मक अनुभव और जनसंपर्क को देखते हुए उन्हें पार्टी का मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है.
नगरीय निकाय चुनाव में इस बार जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। ऐसे में पूनम पांडे (प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस)के राजनीतिक अनुभव और कार्यकर्ताओं ,परिवार, इष्ट मित्रों के समर्थन से कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो सकती है.