गुरुघासीदास सामुदायिक भवन का लोकार्पण

0
2

 

रायपुर-देवेंद्र नगर सेक्टर ३ में निवासरत जानता की मांग पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा सामुदायिक भवन हेतु राशि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था, जो आज बनकर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण आज श्री पुरन्दर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा व पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के कर कमलों द्वारा किया गया दोनों ने ही भवन का शटर खोलकर भवन देवेंद्र नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन सेक्टर ३ की जनता को सौंपा।
लोकार्पण के पूर्व गुरुघासीदास बाबाजी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर जैतख़म पर नारियल पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा गुरुघासीदास बाबा जी ने समाज को सत्य अहिंसा भाईचारा संदेश दिया, मनखे मनखे एक समान का नारा दिया जिसे हम सभी को आत्मसात करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम का संचालन सचिव अंकित दास मानिकपुरी ने करते हुए जानकारी दी कि कार्यक्रम में वार्ड पार्षद तिलक पटेल देवेंद्र नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन सेक्टर ३ की अध्यक्ष अनीता भरत भाई परमार, सह सचिव अनीता अग्रवाल ,पंकज दास पिंकू,अरुण सिंह , वंदना राठौर ,ललित ढीढ़ी, सतीश टंडन, मोहम्मद इमरान नंदा हिरवानी,जी हंसा,ज्योति जी रिया तिवारी नेहा जी सिंधु जी कुलेश्वर यादव, सहित सेकटर ३ निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here