रायपुर- आगामी पार्षद चुनाव को देखते हुए चुनाव की सरगर्मी वार्डो में देखी जा रही है जिससे वार्डो में सुबह शाम वार्ड के हर व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की चर्चा हो रही है_
_चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों में जुट गए है वही वोटर भी अपने वार्ड के विकास को ध्यान में रखते हुए अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व को चुनने पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे है_
_रायपुर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 61 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाठागांव क्षेत्र में लगातार चर्चाओं के दौरान पार्षद पद हेतु शिक्षित योग्य युवा नेता ब्रम्हा सोनकर का नाम ले रहे है ब्रम्हा सोनकर भाठागांव वार्ड में समाज सेवक जन सेवक स्वतंत्र पत्रकार के साथ साथ कांग्रेस नेता है जो लगातार 10 वर्षो से वार्ड में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है_
_ब्रम्हा सोनकर अभी वर्तमान में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता है श्री ब्रम्हा सोनकर जी के द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश के कांग्रेस नेताओं सहित अधिकारियों कर्मचारियों से लगातार मेल मुलाकात कर अपने वार्ड और क्षेत्र की जनता के समस्याओं का समाधान कर रहे है_
_वही वार्ड वासियों का कहना है कि बहुत से ऐसे युवा वोटर है जो अपने मत का पहली बार प्रयोग करेंगे अपने वार्ड की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार व मेहनती उम्मीदवार ब्रम्हा सोनकर को पार्षद बनाने की बात कह रहे है वही युवाओं एवं नए मतदातों में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है अपने मत का पहली बार प्रयोग करने पर काफी खुश दिखाई दे रहे है_