छत्तीसगढ़ कलार समाज का 34वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

0
2

 

छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर के तत्वावधान में 25 दिसंबर 2024 को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर, रायपुर में 34वां प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया

समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे भगवान गणेश एवं सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर समाज की पत्रिका ‘संबंध’ का विमोचन किया गया।
बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, और 11:30 बजे से युवक-युवती परिचय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसका संचालन जिला महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा ने किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, संजारी बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और महासमुंद विधायक श्री राजू सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह में समाज के प्रांताध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा, प्रदेश महामंत्री श्री रिखी राम सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. बिसम्भर सिन्हा, संयोजक श्री भूषण सिन्हा, महिला मंच प्रांताध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा, जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिन्हा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख मांगें और घोषणाएँ

समारोह में समाज के लिए निम्न मांगें उठाई गईं

 बोरिया स्थित जमीन पर बाउंड्रीवाल के बाद उसका पंजीयन समाज के नाम पर किया जाए।

समाज के विकास के लिए 50 लाख रुपए का आवंटन।

नया रायपुर में कलार समाज के लिए 5 एकड़ जमीन आरक्षित करने की मांग।

 

मुख्य अतिथि श्री ओ.पी. चौधरी ने इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।
रायपुर दक्षिण मंडल ने समाज की जमीन पर बड़ा मंच एवं टिन शेड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए का प्रस्ताव रखा, जिसे भी समर्थन मिला।

प्रदेश भर से आए 6000 से अधिक समाजबंधुओं और 120 युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम के माध्यम से वैवाहिक संबंंध स्थापित करने की दिशा में यह आयोजन सफल रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और पदाधिकारियों को समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा मंच अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिन्हा, मंडलेश्वर श्री कृपा राम सिन्हा, सचिव श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र सहित समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज के विकास और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here