रायपुर। नगर निगम चुनाव का बिगुल बजते ही राजधानी रायपुर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से जनता और राजनीतिक दलों के बीच प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी कड़ी में युवा नेता सार्थक शर्मा ने शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्र. 33 से कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी की घोषणा की है।
सार्थक शर्मा पहले महर्षि वाल्मीकि वार्ड से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया के बाद यह वार्ड महिला ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया। अब शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड 33 सामान्य श्रेणी में आ गया है, जहां से उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
सार्थक शर्मा ने पिछले सात वर्षों में महर्षि वाल्मीकि वार्ड के अंतर्गत अवंती विहार, विजय नगर, राजीव गांधी नगर और चंडी नगर के निवासियों की सेवा की है। उन्होंने शराब दुकानों को बंद कराने, सड़कों का चौड़ीकरण और डामरीकरण, गार्डन निर्माण, सामुदायिक भवनों का निर्माण जैसे कई विकास कार्य किए हैं, जिनकी सराहना स्थानीय जनता ने की है।
सार्थक शर्मा ने अपने कार्यों और अनुभव को आधार बनाते हुए कहा, “मैंने बिना किसी संवैधानिक पद पर रहते हुए जनता की सेवा की है। अब मैं शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड 33 में भी विकास कार्यों को गति देना चाहता हूं। मुझे पार्टी और शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि वे मुझे टिकट देकर जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे।”
नगर निगम चुनाव में सार्थक शर्मा की सक्रियता और उनकी दावेदारी ने शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड 33 में चुनावी मुकाबले को और रोचक बना दिया है।