रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में बड़ा हादसा हुआ। वीआईपी रोड स्थित अविनाश ग्रुप की इस बिल्डिंग में स्लैब की ढलाई के दौरान ढांचा ढह गया। इस दुर्घटना में लगभग 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
घायलों को तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी घायलों का इलाज जारी है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और राहत दल ने तेजी से बचाव कार्य करते हुए सभी मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।