रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम, नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। नई रायपुर स्थित कार्यालय में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इस दौरान आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं, और आचार संहिता 20 जनवरी तक लागू होने की संभावना है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि 1 मार्च से पहले सभी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुनाव के कारण बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया तेज हो जाएगी और अगले एक महीने में चुनाव संपन्न कराए जाने की उम्मीद है।