भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा, “नेताजी ने जिस भारत की कल्पना की थी, हम उसी भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि 2021 में केंद्र सरकार ने नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
पीएम मोदी ने किया पुष्पांजलि अर्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री व सांसद उपस्थित थे। पीएम मोदी ने कहा, “नेताजी के आदर्श और उनके स्वतंत्रता संग्राम के प्रति समर्पण से हमें लगातार प्रेरणा मिलती है।”
छात्र-छात्राओं संग संवाद
इस विशेष अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को भी सेंट्रल हॉल में आमंत्रित किया गया। पीएम मोदी ने उनसे संवाद किया और नेताजी के जीवन व आदर्शों से जुड़े सवाल पूछे। प्रधानमंत्री ने इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
विकसित भारत के लिए एकजुटता की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के कटक स्थित बाराबती किले में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। उन्होंने आजाद हिंद फौज की तर्ज पर देशवासियों से विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा, “नेताजी ने स्वराज के लिए लोगों को एकजुट किया था, और आज हमें विकसित भारत के लिए एकजुट होना है।”
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनकी देशभक्ति के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए यह पराक्रम दिवस देशवासियों को प्रेरणा और संकल्प का संदेश देता है।