रायपुर/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गृहमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में कहा कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई। हम उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं। श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य में किसानो, ग्रामीणों एवं आदिवासियों की प्रगति और छत्तीसगढ़िया परम्परा, संस्कृति, कला और पुरातत्व के संवर्धन हेतु पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब, किसानों के साथ महिलाओं और बच्चों के जीवन में गुणात्मक सुधार हुआ है और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आनेे लगे हैं।
Tags गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …