रायपुर,धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित गोठ बात बर विधायक तुंहर द्वार,कार्यक्रम के तहत जनता को मिल रही है,काफ़ी राहत,जिसे लेकर जनता में खुशी देखने को मिल रही है

 

रायपुर,धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित गोठ बात बर विधायक तुंहर द्वार,कार्यक्रम के तहत जनता को काफी राहत मिल रही है,आप को बतादें विधायक के इस आयोजन से ग्रामीण जनता द्वारा काफी सराहा जा रहा है, लोगों का अरसे से रुके कार्य विधायक के इस कार्यक्रम में आसानी से हो रहें हैं, जनता भी यही चाहती है कि हमारे जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं का निदान करें,इसी कड़ी में शुक्रवार 20 मई को खरोरा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बुडेनी में ग्राम बुडेनी,भड़हा और सोनभट्ठा के ग्रामीणों के समस्याओ के निदान के लिए विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने जन चौपाल लगाया जहा ग्रामीणों के द्वारा पेंशन प्रकरण,शौचालय निर्माण,मुआवजा प्रकरण,पटवारी से संबंधित समस्या, तथा पेयजल की समस्या प्रमुख रूप से प्रस्तुत की गई जिन विधायक के द्वारा निराकरण किया गया , पेंशन हेतु पात्र व्यक्तियों का तुरंत पेंशन प्रकरण बनाने के निर्देश जनपद सी ई ओ को दिया गया, शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के संबंध में जिला सी ई ओ को जांच के लिए पत्र लिखा,भूमि मुआवजा प्रकरण में जिन ग्रामीणों की लगानी जमीन भड़हा बुडेनी मार्ग में अधिग्रहित की गई है उनको जल्दी से जल्दी मुआवजा दिलाने हेतु उनका मुआवजा प्रकरण बनाए के आदेश दिए,स्थानीय पटवारी को सप्ताह में एक दिन (गुरुवार)बुडेनी ग्राम में कार्यालय लगने हेतु निर्देशित किया गया,पेयजल की समस्या का निराकरण करने के लिए पी एच ई के अधिकारियों से बात कर दो दिवस के भीतर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्या का स्थायी समाधान करने कहा गया,स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समस्या पर खंड चिकित्सा अधिकारी को बोर सेट अप लगवाने हेतु आदेशित किया गया तथा बुडेनी से खौली मार्ग बहुत जल्द प्रारम्भ होने की सूचना विधायक अनिता शर्मा के द्वारा ग्रामीणों की दी गयी|

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही खरोरा में प्रारम्भ हो रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला में स्थानीय बच्चो को प्राथमिकता दिलाने हेतु मंत्री जी से मांग करने की बात कही| इस अवसर पर ग्राम बुडेनी एवम भड़हा के सरपंच एवम सोनभट्ठा,भड़हा,बुडेनी के पंच गण जनपद सदस्य एवम भारी संख्या में तीनों गाव के ग्रामीण के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *