ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप 31 मई को कहीं यात्रा करने की सोच रहे है तो, इस खबर को जरूर पढ़ ले। दरअसल अखिल भारतीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर 31 मई को देश के सभी 35 हजार रेलवे स्टेशन मास्टर अपनी मांगों को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।
31 मई को सामूहिक अवकाश के कारण एक दिन के लिए पूरे देश में रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि हमने अपनी मांगों की लिस्ट रेलवे बोर्ड के सीईओ को भेज दी है।
इन मांगों को लेकर हो रही है हड़ताल
रेलवे में सभी रिक्तियों को जल्दी से जल्दी भरा जाए।
सभी रेल कर्मचारियों को बिना किसी अधिकतम सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता बहाल किया जाए।
स्टेशन मास्टरों के संवर्ग में एमएसीपी का लाभ 16.02.2018 के बजाय 01.01.2016 से प्रदान किया जाए।
संशोधित पदनामों के साथ संवर्गों का पुनर्गठन किया जाए।
ट्रेनों के सुरक्षित और समय पर चलने में उनके योगदान के लिए स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा और तनाव भत्ता दिया जाए।
रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण रोका जाए।
न्यू पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए