अखिल भारतीय महापौर परिषद के 51वें वार्षिक सम्मेलन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारम्भ कर महापौरों से नगर निगमों को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने का प्रण लेने का किया आव्हान, गौधन की उपयोगिता से कराया अवगत, कहा महापौर अपने शहर के लीडर 

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद के 51 वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र का पूजन एवं दीप प्रज्ववलन करके परिषद के अध्यक्ष एवं आगरा के महापौर श्री नवीन जैन, मध्यप्रदेश के पूर्व मन्त्री एवं परिषद के महामंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता,राजधानी के महापौर एवं परिषद के सचिव श्री एजाज ढेबर, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे की उपस्थिति में किया. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी महापौरगणों से नगर निगमों को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने कार्य करने का प्रण लेने का आव्हान किया. उन्होंने महापौरगणों को गौधन की आय के स्त्रोत के रूप में उपयोगिता बतलाई एवं कहा कि रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा के गौठान में गोबर से बिजली उत्पादन प्रारम्भ किया गया है. गोबर से 24 घंटे बिजली उत्पादन हो सकता है. प्रदेश में 79 लाख मेट्रिक टन गोबर प्राप्त हो रहा है, जिसमें 20 लाख मेट्रिक टन गोबर किसानों के खेतोँ में दिया जा रहा है, इससे धरती मईया की सेवा हो रही है एवं भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने अतिथि महापौरगणों को कल 28 अगस्त को भोजन पर मुख्यमंत्री निवास में आंमत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम मुख्यालय भवन में गोबर से निर्मित पेंट से आकर्षक पेंटिंग का कार्य हो रहा है. उन्होंने अपने नगरों के नवाचारों की जानकारी देने महापौरगणों से अनुरोध किया एवं कहा कि वे नवाचारों के नये कार्यों को प्रदेश के नगर निगमों में करवाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महापौरगणों एवं पार्षदगणों का मानदेय सहित उनकी निधियों की राशि नगर हित के विकास कार्यों को तेजी देने बढ़ाई गयी है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरा देश सराहना कर रहा है. यह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की वजह से हो रहा है. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी क्लीनिक,,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित अनेक नवाचारों की जानकारी उन्होंने देते हुए मुख्यमंत्री को सराहा एवं उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री निरुपित किया. परिषद के अध्यक्ष श्री नवीन जैन एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मन्त्री एवं परिषद के महामंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने महापौर श्री एजाज ढेबर को रायपुर आगमन पर सभी अतिथि महापौरगणों का भव्य आत्मीय स्वागत करने पर जमकर सराहा. उन्होंने संविधान के 74 वें संशोधन का समान रूप से सभी नगर निगमों में व्यवहारिक रूप से क्रियान्वयन करने पर विशेष बल दिया.अतिथि महापौरगणों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से गोबर से निर्मित उत्पाद प्रदत्त कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे ने किया. कार्यक्रम का संचालन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा ने किया.

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *