24 साल के खिलाड़ी ने छठे मैच में ही रच दिया कीर्तिमान, ODI में सिर्फ तीसरी बार हुआ ये अद्भुत कारनामा

0
16

Mitchell Hay: पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार हार का सामना कर रही है। 5 मैचों की T20I सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान पर वनडे सीरीज हारने का भी खतरा मंडरा रहा है। दूसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 114 रन के भीतर ही 8 विकेट खो दिए हैं। हैमिल्टन के सेडन पार्क में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर-बल्लेबाज मिचेल हे ने बनाए। 24 साल के मिचेल हे ने 78 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्कों की बदौलत अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल अपने पहले वनडे शतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए। वह 99 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे और इस तरह वनडे क्रिकेट के इतिहास में अद्भुत रिकॉर्ड बन गया।

अनोखा मंदिर: जहां लोग करते हैं ‘डायन’ की पूजा, भरती है सूनी गोद; नवरात्रि में दर्शन को उमड़ते हैं श्रद्धालु

मिचेल हे के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड 

दरअसल, मिचेल हे वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहने वाले तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में 11 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली है। आखिरी बार ऐसा साल 2014 में देखने को मिला था। तब UAE के विकेटकीपर बल्लेबाज स्वप्निल पाटिल स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे। वनडे में पहली बार ऐसा साल 1999 में देखने को मिला था। जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरारे में खेले गए वनडे मैच में ये बड़ा कारनामा किया था।

प्रतिदिन मुट्ठी भर कैलिफोर्निया बादाम सेहतमंद जीवनशैली का कुदरती तरीका

ODI क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज

  • एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 1999
  • स्वप्निल पाटिल (UAE) बनाम स्कॉटलैंड, लिंकन, 2014
  • मिचेल हे (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान, हैमिल्टन, 2025*

मिचेल हे ने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना वनडे डेब्यू किया था। इस मैच से पहले उनके नाम 5 मैचों में 59 रन दर्ज थे लेकिन छठे मैच में मौका मिलते ही 99 रन ठोक डाले। इस तरह उन्होंने वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर बना डाला। हे की इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को 293 रनों का टारगेट देने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here