भा.ज.पा. स्थापना दिवस पर विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन

0
28

भा.ज.पा. स्थापना दिवस पर विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज, 7 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जम्वाल और संगठन महामंत्री श्री पवन साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंत्री श्री टंकराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव, किशोर महानंद, भाजपा नेता अमित मैशरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारीगण मौजूद थे। इस प्रदर्शनी में भाजपा के ऐतिहासिक सफर, उसके संगठनात्मक विकास और जनहित कार्यों को प्रदर्शित किया गया, जो पार्टी के समर्पण और सेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भा.ज.पा. स्थापना दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम पार्टी के योगदान और उसकी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here