CG Crime:धारदार हथियार से महिला की नृशंस हत्या, बालोद के निपानी गांव में फैला दहशत का माहौल

धारदार हथियार से महिला की नृशंस हत्या

0
66

बालोद जिले के ग्राम निपानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय महिला, रामबत्ति साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला की खून से सनी लाश उसके घर में पाई गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी। उसके पति रमेश साहू और बच्चे किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे। रात करीब 12 बजे जब बच्चे घर लौटे, तो उन्होंने मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। यह भयावह दृश्य देख बच्चों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

मौके पर पहुंची बालोद पुलिस व साइबर सेल की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। महिला के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव मिले हैं, जो इस निर्मम हत्या की पुष्टि करते हैं।

सूत्रों की मानें तो इस जघन्य अपराध के पीछे अवैध संबंधों का संदेह जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच किसी अन्य व्यक्ति से संबंध को लेकर आए दिन विवाद होता था। हालांकि पुलिस फिलहाल हर संभव पहलू पर जांच कर रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सबूतों को खंगालने में जुटी है।

घटना के बाद से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। वहीं, मासूम बच्चे अपनी मां को खो देने के बाद सदमे में हैं और बार-बार बस यही सवाल कर रहे हैं – “आखिर हमारी मां का क़त्ल किसने किया?”

पुलिस ने इस जघन्य अपराध को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here