मंत्रालय के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत: तांदुला नहर में डूबे, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

मंत्रालय के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

0
41

दुर्ग ज़िले से होकर गुजरने वाली तांदुला नहर में दो युवकों के डूबने की दुखद खबर सामने आई है। दोनों युवक रायपुर स्थित मंत्रालय में पदस्थ थे। घटना की सूचना मिलने के बाद SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम सुबह से ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी शव को बरामद नहीं किया जा सका है।

घटना का विवरण
SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम को उन्हें जानकारी मिली थी कि उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेलूद के पास शाम करीब 4 बजे दो युवक नहर में डूब गए हैं। अंधेरा होने की वजह से उस समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। टीम ने सुबह तड़के मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की।

डूबने वालों की पहचान
डूबे युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • प्रहलाद यादव (40 वर्ष), निवासी धनौरा, दुर्ग। वह रायपुर मंत्रालय में कार्यरत थे। कुछ वर्ष पहले ही उनका विवाह हुआ था और उनकी एक बेटी भी है।

  • नंद किशोर धुरवे (38 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, बोरसी। वे भी रायपुर मंत्रालय में पदस्थ थे।

स्थिति अब तक
सुबह से शुरू हुए सघन तलाशी अभियान के बावजूद दोपहर 1:30 बजे तक दोनों युवकों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। उतई पुलिस भी मौके पर मौजूद है और नहर के किनारे जमा लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई है।

यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में शोक का विषय बन गई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार प्रयासरत है कि जल्द से जल्द दोनों युवकों को खोजा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here