पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की घोषणा

0
70

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की घोषणा

 

 

 

 

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी नागरिकों के साथ-साथ दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पीड़ित परिवारों के लिए राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता के इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन के लिए शोक मनाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, सरकार ने यह सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।”

सरकार ने मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके घरों तक पहुंचाने की भी पूरी व्यवस्था की है। साथ ही, घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ इस दुखद घड़ी में खड़ी है।

उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा, “आतंकवाद हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here