पद्म भूषण सम्मानित दाजी के साथ ध्यान और संवाद सत्र रायपुर में आयोजित
रायपुर / यंग इंडियंस (Yi) द्वारा रायपुर में एक विशेष ध्यान एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पद्म भूषण सम्मानित आध्यात्मिक मार्गदर्शक दाजी (कमलेश डी. पटेल) ने प्रतिभाग किया। यह सत्र Yi के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरंग खुराना द्वारा संचालित किया गया और Yi रायपुर चैप्टर के चेयर श्री गौरव अग्रवाल एवं को-चेयर श्री पंकज सोमानी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें उद्यमी, पेशेवर, छात्र और वेलनेस प्रेमी शामिल थे।
दाजी ने ध्यान, आंतरिक संतुलन और मानसिक शांति पर आधारित एक गाइडेड मेडिटेशन के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। इसके पश्चात हुए संवाद सत्र में उन्होंने जीवन, नेतृत्व और माइंडफुलनेस जैसे विषयों पर गहराई से चर्चा की।
Yi इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समग्र विकास और नेतृत्व निर्माण को बढ़ावा देता रहेगा।