महापौर एजाज ढेबर ने भैंसथान के प्रस्ताव को पीपीपी मोड पर लेने के निर्देश दिये, नागरिकों को सुविधाएं क्या देंगे, यह बताएंगे, लोकहित को विशेष रूप से ध्यान में रखा जायेगा

 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दरलाल जोगी,आकाश तिवारी, रितेश त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार,जोन अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, श्री आकाशदीप शर्मा, पार्षद सर्वश्री अमितेश भारद्वाज, अनवर हुसैन,कामरान अंसारी, एल्डरमेन श्री देव दीवान कुर्रे, श्री अफरोज अंजुम, श्री शमसुल हसन नम्मू,अपर आयुक्त सर्वश्री सुनील चंद्रवंशी, अरविन्द शर्मा, शैलेन्द्र पाटले, निगम सचिव डॉक्टर आर. के. डोंगरे, जोन कमिश्नरगणों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में बैठक लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को निगम सामान्य सभा की दिनांक 8 सितम्बर 2022 को सुबह 11 बजे से आहुत बैठक में निर्धारित एजेंडावार प्रशासनिक तैयारियां पुख्ता तौर पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये. महापौर श्री एजाज ढेबर ने निर्धारित समस्त एजेंड़ों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं एजेंडावार तैयारी के निर्देश दिये. महापौर श्री एजाज ढेबर ने भैंसथान की भूमि से सम्बंधित प्रस्ताव को पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में लेने के निर्देश दिये. महापौर ने सभी पार्षदगणों से बैठक में कहा कि भैंसथान को नगर निगम रायपुर द्वारा पीपीपी मोड पर लेकर विकसित करने का कार्य करवाएंगे. नागरिकों को क्या जनसुविधाएं दी जाएंगी, यह भी बतलाएंगे. रोड सहित सभी लोकहित के कार्यों के बारे में जानकारी देंगे. महापौर श्री एजाज ढेबर ने व्यवहारिक जनआवश्यकता का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश जनहित में दिये हैँ

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *