आज दिनाँक 21.5.22 को धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा अपने विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंडरभट्ठा के पूर्व माध्यमिक शाला में 8 लाख के लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष एवम ग्राम टेकारी में 78 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग का भूमिपूजन किया | पंडरभट्ठा में अतिरिक्त कक्षा बन जाने से विद्यालय के बच्चो को बैठने और अध्यापन के लिए पर्याप्त जगह की उपलब्धता होगी वही टेकारी में सड़क निर्माण से बड़े नाला से कोसा बाड़ी फोर लेन तक ग्रामीणों की पहुच बहुत आसान हो जाएगी| इस अवसर पर विधायक अनिता शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाने, गांव, गरीब किसान,मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |
इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,भुनेश्वर वर्मा,बुधराम धीवर,धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,धरसींवा महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा,जनपद सदस्य रानू तिवारी, अकोली सरपंच हरिश्चन्द्र वर्मा,पंडरभट्ठा सरपंच भगवती टंडन,भैंसमुड़ा सरपंच धर्मेंद्र वर्मा, टेकारी सरपंच खिलेंद्र वर्मा, नगर पंचायत कुरा उपाध्यक्ष अनिल बघेल,धरसींवा उप सरपंच साहिल खान, आदित्य शर्मा,योगेश्वर वर्मा,विक्की वर्मा, सचिन ध्रुव, रवि लहरी सहित बाहरी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|