छत्तीसगढ़ में चल रही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल खत्म हो गई है. बता दें कि 22 अगस्त से यह कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर थे.
जिसके बाद लंबी बातचीत का दौर चला सीएम ने उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह भी किया और उसके बाद इस बात की चेतावनी भी दी गई कि अगर काम से वापस नहीं लौटे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी.
अंततः रविंद्र चौबे से हुई बातचीत के बाद यह फैसला निकल कर सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में चल रहा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का हड़ताल खत्म होने जा रहा.
फेडरेशन कमल वर्मा ने कहा कि 4 चरणों में आंदोलन कर्मचारियों के पूरे प्रदेश में किया. कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चिंतित है. हमको बहुत दुख है आंदोलन कि कारण लोगों को परेशानी हुई. आम लोगों को दिक्कत हुई उसके लिए पदाधिकारियों क्षमा भी मांगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को फेडरेशन के कर्मचारियों ने स्वीकारा.
कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपील पर फेडरेशन में स्वीकार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित किया. कर्मचारी अधिकारी के आवश्यक होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा.