रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में राजधानी शहर रायपुर के शास्त्री बाजार में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित सभी जोन स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई सुपरवाइजरों की उपस्थिति में जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 80 के आसपास दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करके उनमें लगभग 75 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती करते हुए सम्बंधित सभी दुकानदारों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गयी. अभियान छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावशील पूर्ण प्रतिबंध के आदेश के व्यवहारिक पालन करवाने के उदेश्य से नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाया गया. अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
Tags हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …