उरला पुलिस की कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अवैध हथियार रखकर अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के तहत् उरला पुलिस ने हथियार सहित 01 पुराने अपराधी को गिरफ्तार कर उससे बटनदार चाकू बरामद किया है।
दिनॉक 01.09.2022 को गाजी नगर मस्जिद के पास चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहे देवा पैकरा निवासी गाजी नगर बीरगांव रायपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल उरला पुलिस मौके पर पहुॅंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 419/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक – 419/22 धारा – 25,27 आर्म्स एक्ट
आरोपी का नाम व पताः-
1. देवा पैकरा पिता बलराम पैकरा उम्र 30 साल साकिन बंधा थाना लखनपुर जिला अम्बिकापुर हॉल पता-गाजी नगर मस्जिद के पास बीरगांव रायपुर थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.)